Arjun Kanungo - Waada Hai
Lyrics by:Manoj Muntashir
Composed by:Arjun Kanungo
तुझसे शुरू हुआ जो तुझसे शुरू
वो क़िस्सा तुझ पे ही ले हुआ ख़तम
होगा नहीं ये हमसे होगा नहीं
किसी को देंगे नहीं तेरी जगह हम
तेरे बिना जिए तो क्यूँ
ये सवाल बारबार आता हैं
तेरे अगर ना हो सके
किसी और के ना होंगे वादा है
किसी और के ना होंगे वादा है
वहीं रोज़ तेरी कमी
वहीं आँख में है नमी
वहीं दूरियाँ सताएँ
बता क्या करूँ
जिसे तू ना अपना कहे
जहाँ तू ना आके रहे
वो दिल मैं खुद तोड़ दूँ
है आशिक़ी तू आख़िरी
है ज़िद मेरी तू आख़िरी
आँसू मेरा मेरी हँसी तू आख़िरी
तेरे बिना मैं कुछ नहीं
ये ख़याल बारबार आता हैं
तेरे अगर ना हो सके
किसी और के ना होंगे वादा है
किसी और के ना होंगे वादा है
आए ना आए मर्ज़ी तेरी
यारा खुली हैं बाहें मेरी
तेरी गली से ता-ज़िन्दगी
होगी जुदा ना राहें मेरी
क़िस्सा ये क्यूँ आधा रहा
ये मलाल बारबार आता हैं
तेरे अगर ना हो सके
किसी और के ना होंगे वादा है
किसी और के ना होंगे वादा है