语言:हिन्दी 印地语
作曲:अनु मलिक 阿努 摩利迦
作词:समीर 萨弥迩
बाँध मुट्ठी में दिल को छुपाए बैठे हैं
है बहाना के मेहँदी लगाए बैठे हैं
मेहँदी हाँ हाँ मेहँदी
मेहँदी हाँ हाँ मेहँदी
मेहँदी हाँ हाँ मेहँदी
मेहँदी हाँ हाँ मेहँदी
टूट के डाली से हाथों पे बिखर जाती हैं
मेहँदी हाँ हाँ मेहँदी
टूट के डाली से हाथों पे बिखर जाती हैं
टूट के डाली से हाथों पे बिखर जाती हैं
टूट के डाली से हाथों पे बिखर जाती हैं
टूट के डाली से हाथों पे बिखर जाती हैं
टूट के डाली से हाथों पे बिखर जाती हैं
यह तो मेहँदी है
यह तो मेहँदी है
मेहँदी तो रंग लाती हैं
यह तो मेहँदी है
मेहँदी तो रंग लाती हैं
टूट के डाली से हाथों पे बिखर जाती हैं
मेहँदी हाँ हाँ मेहँदी
मेहँदी हाँ हाँ मेहँदी
लोग बाग़ों से इसे तोड़ के ले आते हैं
और पत्थर पे इसे शौक से पिसवाते हैं
मेहँदी हाँ हाँ मेहँदी
मेहँदी हाँ हाँ मेहँदी
मेहँदी हाँ हाँ मेहँदी
मेहँदी हाँ हाँ मेहँदी
लोग बाग़ों से इसे तोड़ के ले आते हैं
और पत्थर पे इसे शौक से पिसवाते हैं
और पत्थर पे इसे शौक से पिसवाते हैं
फिर भी होठों से
फिर भी होठों से इसकी उफ़ तलाक़ न आती हैं
फिर भी होठों से इसकी उफ़ तलाक़ न आती हैं
फिर भी होठों से इसकी उफ़ तलाक़ न आती हैं
फिर भी होठों से इसकी उफ़ तलाक़ न आती हैं
यह तो मेहँदी है
यह तो मेहँदी है
मेहँदी तो रंग लाती हैं
यह तो मेहँदी है
मेहँदी तो रंग लाती हैं
मेहँदी हाँ हाँ मेहँदी
मेहँदी हाँ हाँ मेहँदी
अपने रस रंग से इस दुनिया को सजाना हैं
काम मेहँदी का तो गै़रों के काम आना हैं
मेहँदी हाँ हाँ मेहँदी
मेहँदी हाँ हाँ मेहँदी
मेहँदी हाँ हाँ मेहँदी
मेहँदी हाँ हाँ मेहँदी
अपने रस रंग से इस दुनिया को सजाना हैं
काम मेहँदी का तो गै़रों के काम आना हैं
काम मेहँदी का तो गै़रों के काम आना हैं
काम मेहँदी का तो गै़रों के काम आना हैं
अपनी खुशबू से
अपनी खुशबू से यह सेहरा को महकाती है
अपनी खुशबू से यह सेहरा को महकाती है
अपनी खुशबू से यह सेहरा को महकाती है
अपनी खुशबू से यह सेहरा को महकाती है
यह तो मेहँदी है
यह तो मेहँदी है
मेहँदी तो रंग लाती हैं
यह तो मेहँदी है
मेहँदी तो रंग लाती हैं
टूट के डाली से हाथों पे बिखर जाती हैं
यह तो मेहँदी है
मेहँदी तो रंग लाती हैं
मेहँदी हाँ हाँ मेहँदी
मेहँदी हाँ हाँ मेहँदी
मेहँदी हाँ हाँ मेहँदी